Dale Steyn Ruled Out of World Cup with Shoulder Injury,South Africa's Dale Steyn has been ruled out of ICC Cricket World Cup 2019 owing to a second shoulder injury that hasn't responded to treatment. Left-arm seamer Beuran Hendricks has approved as a replacement by ICC's Event Technical Committee.
भारत के खिलाफ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए बेहद बुरी खबर है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोटिल होकर विश्व कप 2019 से बाहर हो गए हैं। कंधे में चोट के चलते स्टेन इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के पिछले दोनों मुकाबलों में खेल नहीं पाए थे, जिसका खामियाजा टीम को हार के साथ चुकाना पड़ा था। अब स्टेन के बदले ब्युरन हेंड्रिक्स को विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। हेंड्रिक्स बांए हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
#WorldCup2019 #DaleSteyn #INDvsSA